विकास हमारे लिये विश्वास है - अमित शाह
विकल्प शर्मा : अहमदाबाद : भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चाणक्य नीति क्या फेल हो रही है. उनके माथे पर पसीना साफ संकेत कर रहा है कि उनकी लडाई केवल कोंग्रेस से नहीं बल्कि पार्टी के अन्दर बडा संघर्ष एक, बडा संकट है. पाटीदार समाज आज जो भाजपा के खिलाफ खडा है उसक एक बडा कारण स्वयं अमित शाह भी हैं. पाटीदार समाज में गहरी पैठ रखनेवाले पुरषोत्तम रुपाला और मनसुखभाई मडवीया को अमित शाह का विरोधी माना जाता है. पाटीदार समाज को मनाने की जिम्मेदारी नरेन्द्र मोदी ने इन दोनो के ऊपर सोंपी है लेकिन शाह को इन दो की रणनीति से अलग रखा गया है. फिर शाह लगतार मीडिया और जनता को यह भरोसा दिला रहे हैं कि हम 150 से अधिक सीटे जीतेंगे लेकिन उनके इस आंकलन में उनकी शारीरिक भाषा बहुत कुछ संकेत कर रही है. क्या शाह अपनी रणनीति में फेल हो रहे हैं ? मीडिया४सिटीजन ने अहमदाबाद में अमित शाह से विस्तार से बातचीत की, प्रस्तुत है उसके मुख्य अंश : प्रश्न दिल्ली से गुजरात तक हर कोई यह सवाल पूछ रहा है कि गुजरात में कया होगा ? उत्तर मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि हम 150 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं. मेरे पास एक एक सीट का गणित है जो कहता है कि हम 182 में से 165 सीटे जीतेंगे, 150 तो मैं कम करके बतला रहा हूं. प्रश्न क्या विजय रुपानी चुनाव जीत रहे हैं ? उनकी एक आडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें वह दिक्कत बता रहे हैं. उत्तर यह बात मेरे कानो तक भी पहुंची है. दरअसल लोंगों ने इसका गलत अर्थ लगाया है. उन्होंने चुनाव में लोंगों से मदद माँगी है. प्रश्न गुजरात में पाटीदार समाज आपके लिये चुनौती है ? उत्तर हमारे लिये हर समाज के हर व्यक्ति का विकास चुनौती हैऔर लगता है हम अपने मकसद में सफल होंगे. हमें विकास को और आगे ले जाना है. मैं एक बात और कहना चाहता हूं कि हम चुनावी मौसम में ही बात नहीं करते, हमें क्या करना है यह हमारी जनता को हमें बताना चाहिये. हम इनकी शिकायते सुनने के लिये हर समय तैयार हैं. प्रश्न कांग्रेस कहती है कि आपने उनसे सरदार पटेल का मुद्दा छीन लिया है. उत्तर मेरी सोच है कि सरदार पटेल को दल और खाको म बांटना ठीक नहीं है. पटेल गुजरात के गौरव रहे हैं. वह हमारे स्वाभिमान का विषय है. कांग्रेस और नेहरू ने उनका खुलकर अपमान किया. हम अगर सरदार की अवधारणा को आगे लेकर चल रहे है तो उसमे बुरा क्या है. प्रश्न उन्हीं पटेल के वंशजों पर आपने गोलियां चलवाई. उत्तर वह एक हादसा था उसके लिये हमने एक न्यायिक जांच आयोग बनाया है. आयोग जांच कर रहा है, जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जायेगा प्रश्न लेकिन आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री पद से हटाकर आपने पटेलो को नाराज नहीं किया ? उत्तर हमने उनको नहीं हटाया. बढती उमर और स्वास्थ्य के कारण वह काम करने की स्थिति में नहीं थी, वह अपनी इच्छा से हटी हैं. प्रश्न इसके तुरंत बाद सूरत में आपकी एक रैली में हंगामा हुआ और आरोप लगा आनंदीबेन पटेल पर. उत्तर इस बातकी जानकारी मुझे नहीं है. प्रश्न क्या विजय रुपानी ही मुख्यमंत्री होंगे ? उत्तर यह 18 दिसम्बर के बाद तय होगा. प्रश्न मतलब नये चेहरे की खोज जारी है ? उत्तर मुख्यमत्री लायक बहुत चेहरे हैं. प्रश्न मुख्यमंत्री पटेल होगा ? उत्तर यह हमारे विधायक और केन्द्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा. प्रश्न तीन लडके पूरी भा.ज.पा. पर भारी पड गये हैं. उत्तर उत्तर प्रदेश में भी दो लडके थे, यह सबको पता है कि वहां क्या हुआ. मैं कांग्रेस और राहुल गाँधी को कहता हूं की चुनाव को आउटसोर्सिंग की तरफ न ले जाये. कोंग्रेस ने गुजरात को परेशान किया है और उसका जवाब गुजरात की जनता देगी. प्रश्न क्या कहती है गुजरात की जनता ? उत्तर गुजरात की जनता शांति चाहती है, कोंग्रेस के राज में दंगे हुए, नरेन्द्रभाई के मुख्यमत्री बनने के बाद से आजतक गुजरात शांति और विकास के रास्ते पर आगे चल रहा है. प्रश्न भा.ज.पा. पटेलो के आरक्षण देने खिलाफ क्यों है. उत्तर राहुल गाँधी भ्रम फैला रहे है. वह केवल चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. यदि वह पटेलो को आरक्षण देने के मामले में संवेदनशील और गंभीर है तो उन्हें समाज कें सामने पूरा मसौदा रखना चाहिए. अपनी बात की स्पष्ट तरीके से सामने लाये तो रास्ता निकल सकता है. प्रश्न शंकरसिंह वाघेला से क्या डील है ? उत्तर शंकरसिंहजी बहुत वरिष्ठ है, गुजरात में उनकी एक हैसियत है, और हमारे उनसे पुराने रिश्ते है, उनसे कोई राजनीतिक बात नहीं हुई. प्रश्न उन्हीं वाघेलाने कहा कि मेरे बेटे महेन्द्र वाघेला को भा.ज.पा. का टिकट मिल जाता तो अच्छा होता. उत्तर मेरी ऐसी कोई बात नहीं हुई. प्रश्न आपने कोंग्रेस के विधायको को बग्लोर में बंधक बनवा दीया दिया. उत्तर कोंग्रेस ने एक चुनाव के लिये बनासकांठा में जिस समय बाढ की विपदा आयी हुई थी, और गांव के गांव डुबे हुए थे, उसी समय कांग्रेस के विधायक बंग्लोर के रिसोर्ट में मौजमस्ती कर रहे थे. मैने उनसे नहीं कहा था कि आप जनता को छोडकर वहां जायें. प्रश्न विकास के रास्ते चलते हुए आपने गुजरात का चुनाव हिन्दुत्व की और मोड़ दिया. उत्तर हमने ऐसा कुछ नहीं किया, कोंग्रेस बार बार गलती करके भी नहीं सीखती है. सोमनाथ विवाद हमने नहीं खड़ा किया, शाहजादे उसके लिये खुद जिम्मेदार हैं. प्रश्न 2019 के लिये क्या रणनीति है ? उत्तर 2014 में हमें 59 प्रतिशत वोट मिले थे, 2019 में यह प्रतिशत और सीटें बढने वाला है. प्रश्न व्यापारी परेशान हो रहे है. उत्तर हम व्यापारियों को कैसे परेशान कर सकते हैं. उन्होंने ही हमें खड़ा किया है. जी.एस.टी. में हमने काफी बदलाव किये हैं और लगातार बदलाव की संभावना बनी हुई है. केवल गुजरात ही नहीं हमारे लिये देश का हर चुनाव महत्वपूर्ण हैं. हम चाहते हैं. हर जगह हमारी विचारधारा की सरकार बने. प्रश्न आप विकास को किस तरह से परिभाषित करते है ? उत्तर में इतना ही कहना चाहूंगा कि कोंग्रेस के लिये विकास पागल और मजाक हो सकता है, हमारे लिये विकास विश्वास है.