Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आखिर पत्ते खोल ही दिये वाघेला ने

विकल्प शर्मा : वलसाड : गुजरात के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राजनीति के जनक कहे जाने वाले शंकर सिंह वाघेला ने आखिर अपने पत्ते खोल ही दिये. राहुल गाँधी का बिना नाम लिए आज वाघेला ने जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की गुजरात में भाजपा की ज

आखिर पत्ते खोल ही दिये वाघेला ने
आखिर पत्ते खोल ही दिये वाघेला ने
विकल्प शर्मा : वलसाड : गुजरात के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राजनीति के जनक कहे जाने वाले शंकर सिंह वाघेला ने आखिर अपने पत्ते खोल ही दिये. राहुल गाँधी का बिना नाम लिए आज वाघेला ने जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की गुजरात में भाजपा की जीत की सुपारी कांग्रेस ने ही ली है. जहाँ तक विकास की बात है तो विकास हर दौर में होता आया है. यदि मोदी विकास कर रहे हैं तो इसमें बुरा कुछ नहीं है. गुजरात में हर पार्टी अपनी दिशा देती है. वोटर अपना भविष्य तय करना जानती है. कांग्रेस ने हार्दिक, अल्पेश, जिग्नेश के तलवे चाट कर कांग्रेस के कद को घटाया है. हो न हो राहुल गाँधी ने बड़ा अपमान अपनी पार्टी का किया है. इन तीनों पर बड़ा हमला करते हुए वाघेला ने कहा की चींटियों ने मरना चाहिए. उद्योगपतियों पर तंज़ कसने के मामले में वाघेला ने साफ़ तौर पर कहा की हर विकास में उद्योग की जरूरत होती है. यदि धीरू भाई, अदानी कृषि को विकास से जोड़ते तो ऐसे में उनको सहयोग करना चाहिए. जब उनसे पुछा गया की वो कांग्रेस का ही सूत्र काट रहे हैं तो उन्होंने कहा की मै गुजरात के लोगों को आगे ले जा रहा हूँ. ये कांग्रेस को तय करना है कि वो इससे कैसे बचे. २२ साल से भाजपा के सत्ता में रहने के बारे में वाघेला का कहना है कि कांग्रेस ने ऐसा कुछ किया होता तो वो आज होते. क्योंकि नरेन्द्र भाई कर रहे हैं इसलिए भाजपा सत्ता में है. अफ़सोस भाजपा के प्रति नहीं कांग्रेस को अपने प्रति करना चाहिए. क्या प्रधानमंत्री पर राहुल गाँधी के निजी हमले जायज हैं. वाघेला ने कहा की मै इसे ठीक नहीं मानता हूँ. वाघेला ने कहा कि मै इसे ठीक नहीं मानता हूँ. नरेन्द्र भाई पर सामने से हमले किये जा रहे हैं और कांग्रेस के अन्दर से ही एक व्यक्ति द्वारा मेरे ऊपर. वाघेला का इशारा अहमद पटेल की तरफ था.

Published: 28-11-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल