पंचकन्या पौराणिक आख्यान का लोकार्पण
साहित्यिक संस्था कादम्बिनी क्लब के तत्त्ववधान में उ. प्र.हिन्दी संस्थान में 3फरवरी 2025 को लेखक द्वय डाo मधु चतुर्वेदी एवं एका चतुर्वेदी बैनर्जी की साहित्यिक कृति 'पंचकन्या पौराणिक कथा आख्यान ' का लोकार्पण एवं एवं विचार गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ अलका चतुर्वेदी की सरस्वती वंदना एवं कर्नल गोपाल चतुर्वेदी के शंख के साथ हुआ.
डॉ मधु चतुर्वेदी एवं एका बनर्जी ने पंचकन्या से जुड़ी पौराणिक अवधारणाओं के रोचक एवं प्रा सांगिक तथ्यों पर चर्चा की.आखिर ये चरित्र पंचकन्या में क्यों शामिल हैं.हिन्दी भाषा में इस विषय पर पुस्तक उपलब्ध के अभाव ने उन्हें ये पुस्तक लिखने के लिए प्रेरित और उत्साहित किया.
आमंत्रित वक्ता कनक रेखा चौहान,डा0 अमिता दुबे, डा0 शोभा बाजपेयी,विनीता मिश्रा, शेखर वर्मा, अलका प्रमोद ने पौराणिक कथा आख्यान में वर्णित पंच कन्याएँ अहल्या, द्रौपदी, कुन्ती, तारा, मंदोदरी के चरित्र पर अपने विचार प्रस्तुत किये.
इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी श्री सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ,वरिष्ठ रंगकर्मी श्री अनिल रस्तोगी,
वरिष्ठ रंगकर्मी सुश्री मृदुला भारद्ववाज,
वरिष्ठ रंगकर्मी श्री गोपाल सिन्हा को कादम्बिनी क्लब सम्मान से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विनीता मिश्रा ने कादम्बिनी क्लब की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया. संचालन अलका प्रमोद ने किया।
मधु चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.