Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

दिनेश चंद्र मास्टर के लिए : जनघोष कार्यक्रम

जनघोष कार्यक्रम
जनघोष कार्यक्रम

मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के लिए धर्मधाद के बाद आज जनघोष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मास्टर जी ने उनको लेकर फैलाए गए एक-एक भ्रम का जवाब दिया।

नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव का शोर थम गया। अंतिम दिन मेयर और पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं के मन में जगह बनाने के लिए खूब जोर लगाया। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने धर्मधाद के बाद आज जनघोष कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाई।

अमित ग्राम स्थित शहीद स्मारक में आयोजित जनघोष कार्यक्रम में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने लोगों से कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर जनता का मेयर बनाने की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने उनको लेकर फैलाए जा रहे एक-एक भ्रम का जवाब दिया। उन्होंने अपने पूरे परिवार के बारे में बताया। उनके मास्टर होने को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर बोला। उन्होंने कहा कि वो जो कुछ हैं खुली किताब हैं। आरोप लगाने वाले पता कर सकते हैं। कहा कि उनको भूत तक कहा जा रहा है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों को कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर मुंहतोड़ जवाब दें। कहा कि आरोप लगाने वाले लोग ऋषिकेश का विकास नहीं चाहते। उन्हें लूट खसोट और भ्रष्टाचार से मतलब है। कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर निगम आम लोगों की सेवा करेगा।

इस मौके पर लोगों ने भी मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी की खूब हौसलाफजाई की। भरोसा दिया कि लोग उनके साथ हैं। नगर के धार्मिक रूवरूप को संरक्षण मिलेगा। तीर्थनगरी में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाया जाएगा।

इस मौके पर लोक गायिका मीना राणा और सौरव मैठाणी ने एक के बाद एक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। सौरव मैठाणी के मै पहाडू कू रैवासी...........


Published: 21-01-2025

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल