Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया : गुरु पर्व

गुरु पर्व
गुरु पर्व

आज जहां एक ओर देव दीपावली, गंगा स्नान, कार्तिक पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है वहीं सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव श्री गुरू नानक जयंती श्रद्धा और भक्ति भाव से मना रहा है। इस पावन पर्व पर राजधानी लखनऊ के प्रत्येक गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। ऐतिहासिक गुरू द्वारा नाका हिंडोला श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा द्वारा आयोजित कार्यक्रम नाका हिंडोला और मुख्य कार्यक्रम ऐशबाग स्थित डी ए वी कॉलेज में मनाया गया। प्रातः फूलों से सुसज्जित पालकी में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शोभा यात्रा निकली जो गुरूद्वारा से होते हुए कॉलेज परिसर में आकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सुसज्जित पंडाल में रख गया। आज प्रातः से ही संगत ने जाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका और वाहे गुरु जी से सभी के कल्याण, भाई चारा और जगत कल्याण के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पंडाल को फूलों, विद्युत झालरों और गुब्बारों से सजाया गया था। पुरुष और महिलाओं के बैठने के लिए अलग अलग व्यवस्था थी। शबद कीर्तन ने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बनाया। चाय , कॉफी, बिस्कुट, समोसा और पकौड़ी के बाद दोपहर में सभी ने बिना किसी भेद भाव के एक ही पंगत में बैठकर गुरु जी का लंगर छका।   

 

- बबिता बसाक, लखनऊ


Published: 15-11-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल