दिग्गज राजनीतिक विश्लेषक इयान ब्रेमर का कहना है कि चीन की तुलना में भारत की बढ़ती आर्थिक और राजनीतिक ताकत का दुनियाभर में अधिक स्वागत हो रहा है। यह भारत के बढ़ते प्रभाव और सकारात्मक छवि का प्रभाव है।
इसका श्रेय भारत की रणनीतिक विदेश नीति और आर्थिक क्षमता को दिया जा सकता है। राजनीतिक जोखिम अनुसंधान और परामर्श फर्म यूरेशिया ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष ब्रेमर ने
कहा, भारत हर किसी के साथ मित्रता करना चाहता है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की चीन से तुलना करते हुए ब्रेमर ने कहा कि 'चीन की राजनीतिक व्यवस्था सत्तावादी है।'
भारत के लोकतांत्रिक मूल्य और शासन वैश्विक साझेदारों को अधिक अनुकूल लगते हैं। साक्षात्कार में देश की बाजार-संचालित अर्थव्यवस्था की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, भारत अगले साल चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है