लेबर पार्टी को यह कामयाबी 2010 के बाद मिली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर कीर स्टार्मर को नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है और ऋषि सुनक की सराहना की है।
जहां नये प्रधानमंत्री कीर ने 300 से अधिक सीटों पर विजय के बाद कहा कि अब परिवर्तन का दौर शुरू होगा। वहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने के बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि दुनिया के सबसे अच्छे देश को अपना सबसे अच्छा देने के बाद जनादेश का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि जैसे ही कंजरवेटिव पार्टी अपना नया अध्यक्ष चुन लेगी मैं पार्टी अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दूंगा।