वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान मे प्रदेश स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु विभिन्न न्यायालय से निर्गत गैरजमानतीय वारन्ट की शत-प्रतिशत तामिल किये जाने के अनुक्रम मे।
थाना रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 06.02.2024 को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारन्ट के सम्बन्ध मे कार्यवाही करते हुए वाद संख्या 1237/2017 उदय सिह बनाम रामशरण अन्तर्गत धारा 138 एनआईएक्ट न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के आदेशानुसार फरार 1 वारंटी के दिये गये पते पर दबिश देकर वारन्टी को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया ।
वारंटी को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। वारंटी की पहचान रामशरण पुत्र श्री रतन सिह निवासी दून फेब्रिकेट्स निकट पीएनबी रायवाला पो0ओ0 उम्र-50 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिह , कॉन्स्टेबल अमित सैनी , सन्दीप कुमार शामिल थे ।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश जारी किये गये है, उक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसमें दिनांक 05.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राकेश कुमार उर्फ बोबी वाद स०1083/22 को नई बस्ती रामगढ खड़खडी से धर दबोचा।
नाम पता वारंटी –
राकेश कुमार उर्फ बोबी S/O जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा R/O नई बस्ती रामगढ खडखडी हरिद्वार।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीव कण्डारी , कॉन्स्टेबल विकेटेश्वर शामिल थे ।