Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वारण्टी/ईनामी/वांछित अपराधियों के विरुद्ध : धरपकड़ की कार्यवाही जारी

रायवाला पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। 

धरपकड़ की कार्यवाही जारी
धरपकड़ की कार्यवाही जारी
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान मे प्रदेश स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु विभिन्न न्यायालय से निर्गत गैरजमानतीय वारन्ट की शत-प्रतिशत तामिल किये जाने के अनुक्रम मे।
 
थाना रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 06.02.2024 को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारन्ट के सम्बन्ध मे कार्यवाही करते हुए वाद संख्या 1237/2017 उदय सिह बनाम रामशरण अन्तर्गत धारा 138 एनआईएक्ट न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट  ऋषिकेश  के आदेशानुसार फरार 1 वारंटी के दिये गये पते पर दबिश देकर वारन्टी को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया ।
 
वारंटी को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। वारंटी की पहचान रामशरण पुत्र श्री रतन सिह निवासी दून फेब्रिकेट्स निकट पीएनबी रायवाला पो0ओ0 उम्र-50 वर्ष के रूप में हुई है।
 
पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिह , कॉन्स्टेबल  अमित सैनी , सन्दीप कुमार शामिल थे ।
 
एसएसपी हरिद्वार द्वारा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा ईनामी/वांछित/वारण्टी अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश जारी किये गये है, उक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसमें दिनांक 05.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राकेश कुमार उर्फ बोबी वाद स०1083/22 को नई बस्ती रामगढ खड़खडी से धर दबोचा।
 
नाम पता वारंटी –
राकेश कुमार उर्फ बोबी S/O जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा R/O नई बस्ती रामगढ खडखडी हरिद्वार। 
 
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीव कण्डारी , कॉन्स्टेबल विकेटेश्वर शामिल थे ।

Published: 06-02-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल