Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सिद्धू की दिन में कैप्टन संग सियासी पारी

<p>&nbsp;नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब सरकार के कैबिनेट में शामिल होने के बाद से इस बात को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं कि अब शायद वो कॉमेडी की दुनिया को अलविदा कह देंगे। 'द कपिल शर्मा शो' में दर्शकों को हंसाने वाले नवजोत के बारे में यह कयास लगाए जाने लगे

सिद्धू की दिन में कैप्टन संग सियासी पारी
सिद्धू की दिन में कैप्टन संग सियासी पारी

 नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब सरकार के कैबिनेट में शामिल होने के बाद से इस बात को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं कि अब शायद वो कॉमेडी की दुनिया को अलविदा कह देंगे। 'द कपिल शर्मा शो' में दर्शकों को हंसाने वाले नवजोत के बारे में यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो राजनीति में आने के बाद ये शो छोड़ सकते हैं।

 

लेकिन, नवजोत ने साफ कह दिया है कि वह कॉमेडी की दुनिया को अलविदा नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा है कि वो कॉमेडी करना नहीं छोड़ सकते हैं, कॉमेडी उनकी असली जिन्दगी है। उन्होंने कहा है कि जनता को मेरे टीवी पर काम करने से कोई एतराज नहीं है तो उन्हें टीवी छोड़ने की क्या जरूरत है। सिद्धू ने कहा, 'अगर जनता को मेरे कॉमेडी करने और टीवी पर आने से कोई एतराज होता तो जनता मुझे कभी नहीं जिताती।'

 

उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति और कॉमेडी दोनों को बैलेंस करूंगा। लोगों की सेवा भी करूंगा और लोगों को हसाऊंगा भी।' सिद्धू ने कहा, 'मैं सुबह राजनीति करूंगा और शाम को शो की शूटिंग। मैं शाम की फ्लाइट से मुबंई जाऊंगा और शूटिंग खत्म करके रात की 3 बजे की फ्लाइट से पंजाब लौट आऊंगा।'

 

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू खेल से संन्यास लेने के बाद राजनीति की पिच पर आए और उन्होंने भाजपा के लिए जमकर बल्लेबाजी की। लेकिन कुछ समय बाद हालात बदले और सिद्धू ने कॉमेडी में अंपायरिंग शुरू कर दी। हालांकि बीजेपी से उनके रिश्तों में खटास आ गई और उन्होंने बीजेपी को बाय बाय बोल दिया। इसके बाद अपनी भूमिका बदली और वे कॉमेडियन कपिल शर्मा की टीम में चीयर लीडर्स की भूमिका में आ गए।'


Published: 18-03-2017

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल