वृहद स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजन
जिसमे होटल एसोसिएशन, राफ्टिंग एसोसिएशन, टेंपो एवं टैक्सी यूनियन, माहिल मंगल दल, युवक मंगल दल, पर्यावरण मित्र, ग्रीन हिमालय संस्था, एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा टीमों का नेतृत्व किया गया, निकाय द्वारा नीम बीच, तपोवन सार्वजनिक घाट, गौ घाट, सराय से लक्ष्मण चौक , तपोवन मुख्य मार्ग, टेंपो यूनियन से पुलिस चौकी, घुगतयानी जामरीकाटल , अलोहा होटल ,लेमन ट्री होटल आदि स्थानों पर स्वछता श्रमदान कार्यक्रम किया गया, पर्यटकों, एवं स्थानियों द्वारा सहभागिता की गई, कार्यक्रम की शुरुवात अधिशाषी अधिकारी अनिल पंत द्वारा पर्यावरण मित्रों को सुरक्षा किट, टी शर्ट, टोपी आदि वितरित कर कार्यक्रम का सुभारंभ गया ।
कार्यक्रम में सरोज कोठारी, रविंद्र भंडारी, रवि भंडारी, राजेश बहुगुणा, रघुवीर कठैत,त्रिलोक भंडारी, जगदीश कंडारी, गब्बर सिंह, नरेंद्र कैंतुरा, दीपक भंडारी, धर्मेंद्र नौटियाल, अनूप नेगी, स्वेता भट्ट, सुलोचना, शिव प्रसाद रतूड़ी, मुकेश नौटियाल, सतेंद्र थपलियाल, बलवीर, मनोज, सोनू, अमित, शिवा, सोनिया, कविता, भावना,विपिन,आकाश, संजीव, अशोक, घनश्याम, नरेश, आदि उपस्थित थे।