Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रीति से ही विश्वास पैदा होता है : डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज

सैनिकों को समर्पित पितृ मोचनी श्रीमद भागवत कथा का तीसरा दिन

डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज
डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज

पावन गीता की जन्मस्थली, तीर्थों की संगम स्थली एवं धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के अखंड गीता पीठ शाश्वत सेवाश्रम में चल रही देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को समर्पित पितृ मोचनी श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से महामंडलेश्वर डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज ने कहा कि प्रीति से ही विश्वास पैदा होता है।

जब विश्वास होगा तो ही भक्ति होगी। इसलिए भगवान को प्राप्ति करने के लिए प्रीत का होना भी जरूरी है।

तीसरे दिन कथा शुरू होने से पूर्व देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए व्यासपीठ पर यजमान परिवार ने पूजन किया। कथा व्यास महामंडलेश्वर डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज ने कहा कि जब ज्ञान की निकटता होगी तो भगवान के स्वरूप को जानने का अवसर प्राप्त होगा। अज्ञानी को कभी भगवान की प्राप्ति नहीं हो सकती है। अगर मन में एकाग्रता होगी तो ही भक्ति हो सकती है।

भक्ति के लिए भी भागवत में उतरना होगा। उन्होंने कहा कि जो झूठ, मिथ्य एवं असत्य को पहचानता है वही ज्ञान की प्राप्ति करता है। भक्ति के लिए ज्ञान एवं वैराग्य दोनों ही होने चाहिए। वैराग्य का मतलब ही ज्ञान एवं समझदारी की प्राप्ति है। तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने बड़े भक्तिभाव से कथा का श्रवण किया।


Published: 30-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल