Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

शिक्षक पात्रता परीक्षा : नोडल केंद्र बना श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज

नोडल केंद्र बना श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज
नोडल केंद्र बना श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत के दिशा निर्देशन में ऋषिकेश में दो विद्यालयों श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें नोडल केंद्र श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज को बनाया गया।

नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती के द्वारा बताया गया कि श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रथम में 410 और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 250 तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा द्वितीय दूसरी पाली में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में 477 और जीजीआईसी में 253 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश केंद्र व्यवस्थापक मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को भली भांति प्रवेश पत्र और उनकी आईडी चेक करके परीक्षा में बैठाया गया और पूरी परीक्षा नकल भी हैं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई,, इस अवसर पर पर्यवेक्षक राजीव लोचन ,परीक्षा प्रभारी यमुना प्रसाद त्रिपाठी, परीक्षा सहायक लखविंदर सिंह अन्य उपस्थित थे ।


Published: 29-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल