Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

केन्द्रीय जल आयोग : गोमती उपमंडल में “स्वच्छता अभियान“ का आयोजन

गोमती उपमंडल में “स्वच्छता अभियान“ का आयोजन
गोमती उपमंडल में “स्वच्छता अभियान“ का आयोजन

आज दिनांक 27/09/2023 को केन्द्रीय जल आयोग, ऊपरी गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ में गोमती उपमंडल के अंतर्गत लखनऊ स्थल पर “स्वच्छता अभियान“ का आयोजन किया गया|

अधिशाषी अभियंता, मध्य गंगा मंडल-द्वीतीय, के द्वारा “स्वच्छता शपथ” दिलाई गयी एवं इसके उपरांत परिसर के अन्दर तथा “गोमती रिवर फ्रंट” के निकट स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न किया गया|

कार्यक्रम के दौरान उपमंडलीय अभियंता लखनऊ मंडल, उपमंडलीय अभियंता गोमती उपमंडल, कनिष्ठ अभियंता लखनऊ मडल कार्यालय एवं कनिष्ठ अभियंता गोमती उपन्दल कार्यालय के अतिरिक्त सभी कर्मचारी उपस्थित रहे|


Published: 28-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल