गणेश चौथ महोत्सव के दौरान लोअर बाजार स्थित गणेश चौथ हाल में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जहां गजानन की मूर्ति की पूजा अर्चना की तो वहीं शहर की मंगल कामना को लेकर भगवान गणपति से कामना करते हुए एक बैठक की। बैठक में शहर में बजरंगबली की भव्य मूर्ति स्थापना को लेकर चर्चा की गई।
जानकारी देते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक अरुण चमोली ने बताया कि आयोजित बैठक में स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से पौड़ी शहर में बजरंगबली की भव्य मूर्ति स्थापना को लेकर चर्चा की गई। बताया कि शहर के छतरी धार में बजरंगबली की भव्य मूर्ति स्थापना को लेकर नगर पालिका तथा प्रशासन से वार्ता की जाएगी। पालिका व प्रशासन का सहयोग मिला तो शहर में भाव बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की जाएगी।