Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनन्द ने : शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज का निरीक्षण किया

शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज का निरीक्षण किया
शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज का निरीक्षण किया

 निरीक्षण के बाद विभिन्न विषयों पर अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा की गई। निदेशालय प्रांगण की सड़क का निर्माण, निदेशालय कार्मिकों हेतु वाशरूम का निर्माण, सरोजनी नायडू मार्ग से शिक्षा निदेशालय, बोर्ड ऑफिस साइड के गेट के बीच लगभग 50 मीटर सड़क का निर्माण, कर्मचारियों के मेडिकल, टी०ए० बजट एवं विभागीय मुकदमों में व्यय होने वाली धनराशि की पूर्ति अनुपूरक बजट से करने हेतु वित्त नियंत्रक (माध्यमिक) को निर्देश दिये गए।

शिक्षा निदेशालय एवं अधिष्ठान कार्यालयों (प्रयागराज व लखनऊ ) में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति शीघ्र किये जाने के संबंध में आश्वासन दिया ।

बैठक में अपर शिक्षा निदेशक (मा०) श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी, अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), श्री संजय यादव, अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) श्री अजय कुमार द्विवेदी एवं उप शिक्षा निदेशक (मा0-3) श्री रामचेत सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Published: 25-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल