सहज ही भुक्ति और मुक्ति को देने वाला
श्यामपुर नैन सिंह प्लॉट विनोद बिहार में विगत दिनों से चल रही देवी भागवत महायज्ञ में शनिवार को कथा श्रवण में भारी संख्या में उमड़ी भक्तों की भीड़ मां के दिव्या चरित्र का गुणगान सुनकर भक्त हुए भाव विभोर कथा वाचक आचार्य नंदकिशोर उनियाल ने बताया कि देवी भागवत महायज्ञ सहज ही भुक्ति और मुक्ति को देने वाला है देवी भागवत महायज्ञ से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
मां भगवती की सायुज्य भक्ति और किर्पा प्राप्त होती है जिस स्थान पर देवी भागवत जैसे पुरान का वाचन वा श्रवण होता है वहां प्राकृतिक आपदाएं महामारी जैसी बीमारियां नहीं होती और भागवत के माध्यम से प्रत्येक प्राणी तक हमारी संस्कृति हमारे धर्म ग्रंथो का प्रचार प्रसार होता है तथा जनमानस तक ज्ञान व धर्म के प्रति जन जागृति उत्पन्न होती है इससे हमारे धर्म का उत्थान हमारी संस्कृति का उत्थान होता है ।
कथा में आयोजन कथा में आयोजन की भूमिका अष्टभुजा ज्वालपा उपासक राज तथा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीता पायल , प्रदीप दवाण, राज कापसूडी तथा समस्त ग्राम सभा श्यामपुर नैनसिंह प्लॉट विनोद बिहार निवासीयों द्वारा किया गया जिसमें सभी भक्त मौजूद रहे ।