धूमधाम से स्थापित किए गए गणपति
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर विघ्न विनाशक गणेश जी की भव्य श्रद्वापूर्वक बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने भी घरों में गणपति को स्थापित किया । मंगलवार को प्रतीतनगर में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , लोगों ने विधि विधान के साथ गणपति को स्थापित किया ।
गणेशजी को बुद्धि, समृद्धि, सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। सभी जगह गणपति बप्पा के जयकारे गूंजते हुए नजर आए , यह उत्सव दस दिन बाद अनंत चतुर्थी के दिन समाप्त होता है , जिसके चलते बाजारों में भी रौनक देखने को मिली । मूर्ति विक्रेता गोविंद ने बताया की वह हर साल गणेश की मूर्ति बेचते है , लोगो मे इस बार भी हर बार की तरह काफी उत्साह देखेने को मिला है ।
स्थानीय लोगों ने जमकर गणेश जी की मूर्ति की खरीदारी की है ।