बहनों के लिए निःशुल्क बस यात्रा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भाई-बहन के पारस्परिक अटूट प्रेम, स्नेह व विश्वास के पावन पर्व रक्षाबन्धन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में माताओं, बहनों तथा बेटियों के लिए निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि निःशुल्क बस सेवा 48 घण्टे के लिए उपलब्ध होगी। दिनांक 29 अगस्त, 2023 की रात्रि 12 बजे से दिनांक 31 अगस्त, 2023 की रात्रि 12 बजे तक माताओं, बहनों तथा बेटियों के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।