साल 1863 में आज ही के दिन (14 aug) मधुसूदन मुखोपाध्याय द्वारा स्थापित घसियारी मंडी बडी कालीबाड़ी इस साल 160वा स्थापना दिवस मना रहा है।
प्रातः काल से भक्तो ने आकर मां के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।
मुख्य पुरोहित डॉ अमित गोस्वामी ने बताया कि आज हम सभी के लिए बहुत हर्ष का दिन है, मैं समस्त लखनऊ वासियों को इस विशेष दिन की बहुत बहुत शुभ कामनाएं देता हुं।
हर साल की तरह इस बार भी मां की विशेष पूजा अर्चना की गई जिसमे मंगल आरती, बोरोन, महास्नान, विशेष पूजा, श्री श्री सप्तशती चंडी पाठ 108 दीप प्रज्जवलित किया गया। मां को भोग निवेदन और आरती के पश्चात भक्तों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया
सायं काल 6 बजे श्री श्री महामाया की सन्ध्या आरती हुए , शंख, घंटा, कासी, ढाक आदि की मधुर ध्वनियों ने मन्दिर प्रांगण को आनंदित और भक्तिमय बना दिया।
अध्यक्ष मैनेजिंग कमिटी गौतम भट्टाचार्य ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व (13 aug) संध्या पर गुरु संजीव राय के निर्देशन में नृत्य नाटिका का मंचन किया गया इसके अलावा कावेरी बनर्जी और उनके सहयोगियों द्वारा भक्ति गीत संगीत की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसे सुनकर भक्त आनन्द विभोर हो उठे।