तीसरा विश्व मानसिक स्वास्थ्य महोत्सव
गत 12 अगस्त निराला नगर स्थित राम कृष्ण मठ में एक दिवसीय विश्व मानसिक स्वास्थ्य महोत्सव का आयोजन गोल्डन फ्यूचर वर्ल्ड मेंटल, नूर मंजिल हॉस्पिटल, होम्यो पैथिक रिसर्च सेंटर और राम कृष्ण मठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया,
जिसमें वृहत संख्या में युवा पीढी, महिला पुरुष और विविध संस्थाओं से संबद्ध अनेक सामाजिक कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्पणा यादव कार्यक्रम भी शामिल हुई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका है
प्रोग्राम की जानकारी देते हुए सीनियर मनो चिकित्सक डॉ अंजलि गुप्ता ने बताया कि संस्था गत तीन वर्षो से इस तरह से कार्यकम आयोजित कर रही है
आज तीसरा आयोजन है , हम सभी का आभार ब्यक्त करते है आज की भाग दौड़ जीवन में स्वस्थ मेंटल हेल्थ की आवश्यकता सभी को है,
आगंतुक अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे इसके अलावा 19 साल से ऊपर सभी के लिए चित्रकला भाषण और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियो को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और eco friendly उपहार, पुस्तक और स्वामी विवेकानन्द जी का चित्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम में अपने विचार, काव्य पाठ और गीत सुनाकर सभी ने कार्यक्रम को आनंदित और रुचिकर बनाया
कार्यक्रम का संचालन शोभित ने किया कुशल संचालन के साथ उन्होंने सभी आगंतुकों को आभार और धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में स्वामी मुक्तिनाथानंद, महेन्द्र भीष्म, डॉ कीर्ति , फकरे आजम जैसे वरिष्ठ विद्ववान, कहानीकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।