Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अल्पवर्षण : बेहतर कृषि के लिए होगा मंथन

बैंकर्स एफपीओ तथा विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री करेंगे बैठक बैंकर्स एफपीओ तथा विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री करेंगे बैठक बैंकर्स एफपीओ तथा विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री करेंगे बैठक बैंकर्स एफपीओ तथा विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री करेंगे बैठक बैंकर्स एफपीओ तथा विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री करेंगे बैठक

बेहतर कृषि के लिए होगा मंथन
बेहतर कृषि के लिए होगा मंथन
मा० कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में प्रदेश में अल्प वर्षा की स्थिति में किसानों को संभावित कठिनाइयों से बचाने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति के विषय में कल 1 अगस्त को बैंकर्स तथा एफपीओ के प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि भवन में समीक्षा बैठक की जाएगी। इस दौरान अल्प वर्षा वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक कृषि तथा दलहन, तिलहन, सब्जियों एवं मोटे अनाज की बुआई तथा किसानों को बीजों के मिनीकिट उपलब्ध कराए जाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसमें मुख्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि एवं फसल बीमा योजनाओं के अन्तर्गत कृषकों के आच्छादन के सम्बन्ध जानकारी ली जाएगी।

Published: 31-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल