Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

 श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज : निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में स्पंदन हार्ट केयर सेंटर, वीरभद्र मार्ग निकट होटल हेरिटेज के द्वारा एक निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया
निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में स्पंदन हार्ट केयर सेंटर, वीरभद्र मार्ग निकट होटल हेरिटेज के द्वारा एक निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के हृदय जांच, ईसीजी ,ब्लड टेस्ट और ब्लड प्रेशर जांच करके डी०एम० कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा सभी तरह की जांचों का विश्लेषण करके, कैसे स्वस्थ जीवनशैली जी जाए इसकी सलाह भी दी गई।

प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि स्पंदन हार्ट केयर सेंटर ऋषिकेश मैं एक अत्याधुनिक हृदय रोग निदान केंद्र है जिसके द्वारा सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में ईसीजी ,इको, टीएमटी,पेसमेकर, एंजियोग्राफी ,एनजीओप्लास्टी, की जाती है जिससे हृदय रोगियों के हार्ट ब्लॉकेज तत्काल खोल कर उन्हें जीवनदान प्रदान किया जाता है ,

सबसे अच्छी बात यह है कि स्पंदन हार्ट केयर सेंटर आयुष्मान योजना के द्वारा इलाज करके सभी हृदय रोगियों को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान करता है जिससे रोगियों के लाखों रुपए की बचत होती है, और नवजीवन भी प्रदान करता है। हृदय रोगों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए और तुरंत कुशल चिकित्सकों से परामर्श लेना चाहिए।

मौके पर स्पंदन हार्ट केयर सेंटर से आशीष खत्री, राजन ठाकुर ,दीक्षा ,जसवीर भंडारी,शाद, तथा विद्यालय से वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रेडक्रास प्रभारी रंजन अंथवाल ,संजीव कुमार,प्रवीण रावत,सहित अन्य उपस्थित थे।


Published: 31-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल