अधिक मास पद्मिनी एकादशी पूजन एवं रुद्राभिषेक।
देशभर में फैली जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्री जयराम विद्यापीठ की यज्ञ शाला में सावन अधिक मास पद्मिनी एकादशी के अवसर पर पूजन किया गया एवं हवन यज्ञ में आहुतियां डाली गई।
इस अवसर पर आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री एवं विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजन किया गया। यह पूजन सर्वकल्याण की भावना से किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवा रहे आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार ने बताया कि आज के दिन किये गए पूजन से तो जीवन के बड़े से बड़े कष्ट से मुक्ति मिलती है।
सावन अधिक मास पद्मिनी एकादशी के पूजन एवं यज्ञ से जीवन में समृद्धि और आनन्द की प्राप्ति होती है।
उन्होंने बताया कि एकादशी के दिन भगवान श्री नारायण की पूजा-आराधना की जाती है। इस अवसर पर अपना अस्पताल के सर्जन डा. अजय गोयल , डा. गीता गोयल बाल रोग विशेषज्ञ के साथ ही विद्यापीठ के ट्रस्टियों एवं श्रद्धालुओं ने भी विधिवत सावन का रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर के.के. कौशिक एडवोकेट, पवन गर्ग, राजेश सिंगला, सतबीर कौशिक एवं रोहित कौशिक इत्यादि भी मौजूद रहे।