Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सर्वजन सनातन पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है : पंडित शीतला प्रसाद पांडे

पंडित शीतला प्रसाद पांडे
पंडित शीतला प्रसाद पांडे

सर्वजन सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा है कि सर्वजन सनातन पार्टी के गठन के बाद लोगों में प्रसन्नता व्याप्त है और पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। समाज के सभी वर्गों के लोग पार्टी से जुड़ने का संकल्प ले रहे हैं । उन्होंने गाजीपुर और बलिया क्षेत्र के लोगों से लोकसभा चुनाव ने पार्टी के लिए सक्रियता से जुड़ने का आवाहन भी किया ।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शीतला प्रसाद पांडे ने कहा है कि सर्वजन सनातन पार्टी का गठन देश की एकता अखंडता को बनाए रखने, समाज के सभी वर्गों को समान अवसर दिए जाने आदि जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर किया गया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के द्वारा लोकसभा प्रत्याशी भी खड़े किए जाएंगे।

इस क्रम में उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के ग्राम मीरजाबाद मनिया में सर्वजन सनातन पार्टी के जिला अध्यक्ष पंडित विजय नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में सर्वजन सनातन पार्टी की कार्यकरिणी की बैठक हुई।

बैठक में पार्टी बनाने के कारण, उद्देश्य, अगली रणनीत पर चर्चा हुई। वाराणसी से सर्वजन सनातन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्रीकांत पाण्डेय, केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित नील मणि पाण्डेय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वजन सनातन पार्टी बनने पर खुशी प्रकट करते हुए पार्टी से जुड़ने का संकल्प लिया।

कई लोग विभिन्न पद पर अपना डाक्टर अशोक उपाध्याय, तारकेश्वर पाण्डेय, बृज नारायण पाठक, विजय नारायण पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, लालू पाण्डेय, दया शंकर मिश्र, उमाकांत पाण्डेय,अतुल तिवारी, ब्रह्मा नन्द पाण्डेय, देवेन्द्र मिश्र, ओम प्रकाश पाण्डेय, शारदा नन्द तिवारी, ब्रजवासी पाण्डेय, संजय कुमार पाण्डेय, ध्रु कुमार मिश्र, प्रदीप राय, आकाश पाण्डेय, ओम प्रकाश तिवारी,झुन्नू तिवारी,देवेन्द्र मिश्र मुन्ना, रमेश पाण्डेय,मुकेश तिवारी, आनन्द उपाध्याय इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे।

सर्व श्री पंडित ओम प्रकाश पाण्डेय, संरक्षक, लोकसभा बलिया, पंडित अतुल तिवारी, प्रभारी लोकसभा बलिया, पंडित बृज नारायण पाठक, प्रवक्ता लोकसभा बलिया चुने गए।

पंडित विजय नारायण पाण्डेय, जिला अध्यक्ष गाजीपुर,पंडित ब्रह्मा नन्द पाण्डेय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंडित देवेन्द्र मिश्र मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष, पंडित लालू पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष भावर कोल, गाजीपुर, पंडित धनंजय पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष बाराचवर, गाजीपुर चुने गए।


Published: 26-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल