Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कृषि मंत्री द्वारा : खरीफ फसलों के आच्छादन पर समीक्षा बैठक

खरीफ फसलों के आच्छादन पर समीक्षा बैठक
खरीफ फसलों के आच्छादन पर समीक्षा बैठक
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा आज प्रदेश में खरीफ फसलों के आच्छादन की स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के समस्त जनपदीय अधिकारियों, तकनीकी सहायकों तथा वी०टी०एम०/ए०टी०एम० को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जहाँ नहरों से सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित है,
 
अविलम्ब धान की रोपाई का कार्य पूरा कराएं। किसान भाइयों को प्रिन्ट मीडिया तथा परिचर्चा के माध्यम से समय से खरीफ फसलों की बुवाई, रोपाई के लिए जागरूक करें। जिन जनपदों में कम वर्षा की स्थिति के कारण रोपाई नहीं हो पा रही है उन जनपदों में दलहनी फसलें मूँग, उर्द तथा तिल की बुवाई कराएं।
 
उन्होंने कहा कि कम वर्षा वाले क्षेत्रों में ज्वार, बाजरा के साथ अरहर की खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है, इसकी जानकारी सभी न्याय पंचायतों के माध्यम से किसान भाइयों तक अवश्य पहुँचाई जाय। आगामी सप्ताह से किसान पाठशाला का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
 
पाठशालाओं के माध्यम से किसान भाइयों को नैनो यूरिया, नैनो डी०ए०पी० के प्रयोग को अवश्य बताया जाए। इस बार धान में टॉप-ड्रेसिंग में प्रयोग की जाने वाली दानेदार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया से टॉप-ड्रेसिंग कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जाय।

Published: 26-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल