Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु : रू0 48000 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी

रू0 48000 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
रू0 48000 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
 कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने अवगत कराया कि किसानों के हित में सरकार कार्य कर रही है। विद्युत की आपूर्ति निरन्तर बनी रहे, किसान भाई अपने खेतों की सिंचाई सुगमतापूर्वक कर सके जिससे कृषक अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकें। इस हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषकों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु कुल धनराशि रू0 192000.00 लाख का प्राविधान किया गया है
 
जिसमें से प्रथम त्रैमास (अप्रैल 23 से जून 23 तक ) के लिए रू0 48000.00 लाख उपलब्ध कराया जा चुका है। पुनः कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषकों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उ०प्र० विद्युत निगम को उनकी मांग के क्रम में द्वितीय त्रैमास (जुलाई-23 से सितम्बर - 23 तक ) हेतु एकमुश्त धनराशि रू0 48000.00 लाख उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन को उपलब्ध कराई जा रही है। इस प्रकार कुल धनराशि रू0 96000.00 लाख उपलब्ध हो जाएगी।

Published: 24-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल