11 ज्योतिर्लिंग की रामकथा यात्रा का शुभारंभ हुआ
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मोरारी बापू ने कहा कि भगवान श्रीराम ने सेतु बनाकर सभी को जोड़ा। जगद्गुरू शंकराचार्य ने पूरे भारत को जोड़ा। ऐसे ही यह उत्तर, पूर्व और पश्चिम तथा दक्षिण को आध्यात्म द्वारा जोड़ने का पवित्र प्रयास है। कहा कि उत्तराखंड में गंगा का उद्गम स्थल है और गंगा ऊपर से नीचे की ओर बहती है,
इसके चलते रामकथा यात्रा को यहां से शुरू करने का फैसला लिया गया। यह यात्रा सनातन धर्म के प्रति लोगों को बड़ा संदेश देगी। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस यात्रा के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हुई। भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत के संवर्द्धन में रेल यात्रा बेहतर कदम है। मेयर अनिता ममगाईं ने भी यात्रा के सकुशल संपन्न होने की कामना की।
मोरारी बापू एक विख्यात आध्यात्मिक विभूति व रामकथा मर्मज्ञ हैं, जिन्होंने अपना जीवन भगवान की शिक्षाओं को प्रसारित करने और सत्य, प्रेम और करुणा के मूल्यों को प्रचारित करने में समर्पित किया है। वे अब तक रामायण पर 920 से अधिक कथाएं कर चुके हैं। बापू के प्रभावशाली व मनोहारी प्रवचनों ने भारत ही नहीं, दुनियाभर में करोड़ो लोगों के दिलों को छुआ है।
वे न केवल लोगों की आध्यात्मिक चेतना को जगाते हैं बल्कि व्यक्ति को सरलता, भक्ति व धर्मनिष्ठा से जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्हें कथाओं में किसी भी धर्म, जाति, रंग या संप्रदाय के लोगों को आने की छूट है, इनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। इनकी हर कथा में नियमित रूप से आने वाले सभी श्रोताओं को प्रसाद के रूप में मुफ्त भोजन प्रदान किया जाता है ।
मौके पर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह, एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह, कविता शाह, सुमित पंवार, इंद्रकुमार गोदवानी, दिनेश सती, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।