Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री गोविंद आनंद आश्रम : सक्रांति के अवसर पर हुई भजन संध्या

सक्रांति के अवसर पर हुई भजन संध्या
सक्रांति के अवसर पर हुई भजन संध्या
श्री गोविंदानंद आश्रम शिवपुरी रोड और सक्रांति के शुभ अवसर पर हर मास की तरह इस मास भी भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस भजन संध्या में महिला संकीर्तन मंडल के गायकों ने भजनों की लड़ी पीरों कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या के समापन पर एक विशाल भंडारा किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण कर संतों का आशीर्वाद लिया। 
 
विशेष तौर पर पधारे आश्रम के संरक्षक महंत बंसीपुरी जी महाराज ने बताया की सक्रांति के इस अवसर पर  की गई पूजा से जन्म जन्मांतरों के पाप धुल जाते हैं और मन से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है। 
 
आश्रम में प्रतिदिन सुंदरकांड और शिवपुराण का पाठ भी चल रहा है इसके साथ प्रत्येक मास को जेठे  रविवार के दिन कन्या पूजन और भंडारा भी होता है  जिसमे सैंकड़ों की संख्या में कन्याओं का आगमन होता है। 
 
इस अवसर पर उपस्थित महामंडलेश्वर महंत विद्या गिरि जी महाराज, महंत बंसीपुरी जी, महंत सर्वेश्वरी गिरि जी, स्वामी चमन गिरी, स्वामी महेश पुरी, स्वामी खटवांग , बारूराम बंसल, सतीश धवन, सुरेश वर्मा , विनोद बंसल, आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
सक्रांति की भजन संध्या पर प्रवचन सुनते और भंडारा ग्रहण करते हुए श्रद्धालु गण ।

Published: 16-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल