ओशोधारा नानकधाम मुरथल में समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया जी द्वारा आयोजित संत समागम में प्रथम दिवस पर श्री-श्री 1008 कृष्णानंद बाबा कालिदास ओशोधारा आश्रम पधारे। छह दिवसीय संत समागम की ओपनिंग पर संत टाट बाबा के शिष्य आचार्य शुभम आनंद, महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास जी महाराज मोहङा धाम अंबाला, हिंदू गुरु पवन सिन्हा पावन चिंतन धारा आश्रम मुरादनगर भी पहुंचे।
ओशोधारा साधकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। शाम के सत्र में सभी संतो ने अपनी-अपनी साधना पद्धति, सनातन धर्म एवं बीसवीं शताब्दी के महान संत व दर्शन शास्त्री परमगुरु ओशो की देशना पर अपनी अमृतवाणी से साधकों को गदगद कर दिया। गौरतलब है कि यह संत समागम अपनी तरह का अनूठा आयोजन है जोकि पहली बार हरियाणा की धरा पर हो रहा है।
समर्थ गुरु सिद्धार्थ औलिया ने कहा कि संत समागम का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा। इसमें जहां ओशोधारा के चरैवेति किए हुए वरिष्ठ साधक देश-विदेश से बड़ी संख्या में पहुंचे हैं वहीं ध्यान योग यानी प्रथम तल के प्रोग्राम को करने के लिए भी नए साधक बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर आचार्य कुलदीप, सेंट्रल कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दर्शन, गोपाल, चेतन, डॉ. नरेश ज्योति अनुपम, अमरेश झा, एके सिंह, महिला सशक्तिकरण कोऑर्डिनेटर रचना अग्रवाल, प्रार्थना, मीरा, अरुणिमा, रोहतक जोनल कोऑर्डिनेटर संदीप नैन इत्यादि मौजूद रहे।