Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

डाक्टर्स डे : लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा लायनिसटिक  वर्ष के प्रथम दिन पुष्कर मंदिर मार्ग पर एक हेल्थ चेकअप केम्प लगाया गया जिसमे लगभग 80 लोगो का चेकअप किया गया। 

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया
क्लब अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर ने बताया कि "प्रथम सुख निरोगी काया' को साकार करने के लिए क्लब द्वारा आज हेल्थ चेक अप कैंप लगाया गया तथा लोगों को यह भी संदेश दिया गया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें खानपान को लेकर सचेत रहें तथा युवा पीढ़ी को जंक फूड से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करें।
क्लब द्बारा आज डाक्टर्स डे के अवसर पर dr विकास गर्ग "pethologist " को सम्मानित भी किया गया। 
 
क्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गत दिवस रायवाला स्तिथ एक रिज़ॉर्ट में हुए एक कार्यकम में ला विकास ग्रोवर को अध्यक्ष ,ला विनोद अरोरा को सचिव तथा ला विनीत चावला को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में गत  वर्ष 2022-2023 में उल्लेखनीय कार्यों के लिये विभिन्न सदस्यों को निवर्तमान अध्यक्ष ला रजत भोला ,निवर्तमान सचिव मधुसूदन गनेरिवाला तथा निवर्तमान कोषाध्यक्ष घनश्याम डंग द्बारा सम्मानित किया गया। 
 
मौके पर लायन महेश किंगर, लायन नवीन गांधी, लायन कपिल गुप्ता, लायन आशु डंग, जगमीत सिंह, अनुराग शर्मा, केशव मोहन अग्रवाल,हरजीत सिंह ,रोहन खुराना , विनीत शर्मा ,दिनेश अरोरा ,हेमंत सुनेजा ,अनिरुद्ध गुप्ता ,अभिनव गुप्ता अन्य उपस्थित थे।

Published: 01-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल