Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव के रूप में मनाया गया

राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के प्रांगण में आज 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव पर राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर ,विभिन्न सामाजिक संगठनों, सीनियर सिटीजन तथा विधिक न्याय प्रकोष्ठ द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव के रूप में मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव के रूप में मनाया गया

मुख्य अतिथि के रूप में अहम् ब्रह्मास्मि के संस्थापक योगीराज करण पाल महाराज ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहां कि योग वह विधा है जिस को नियमित करने से शरीर स्वस्थ रहता है किसी प्रकार के रोग शरीर में प्रवेश नहीं कर सकता। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में एससीईआरटी के उपनिदेशक संगीतकार डॉ उषा कटियार जी द्वारा संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋषि- मुनियों की पौराणिक वह विद्या है जिस को विदेशों ने अपनाना शुरू कर दिया और अपने देश में जब है विदेशों से घूम कर योगा के रूप में आया तब उसको हमने अपनाना प्रारंभ किया । जबकि योगासन और प्राणायाम यह हमारे शास्त्रों , महाकाव्य और ग्रंथों में इसकी व्यापक व्याख्या की गई है महर्षि पतंजलि ने शोधन करके योग को एक नया आयाम दिया है।

इसके योगीराज करण पाल जी महाराज द्वारा योग की विभिन्न विधाओं पर प्राणायाम योगासन आदि मुद्राओं का अभ्यास किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगाचार्य डॉ. सुधीर कुमार जी ने कहा कि योग शरीर को साधने की परंपरा है जिसके चलते हम अपने आपको ,अपने समाज को और अपने देश के नागरिकों को स्वस्थ रख सकते है । हमें इसका पालन करते हुए प्रत्येक दिन कम से कम एक घंटा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इसका अभ्यास करना चाहिए ।

अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत ने कहा की यह मात्र 1 दिन योग दिवस पर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जीवन में प्रतिदिन एक घंटा शरीर को अवश्य देने के लिए योगाभ्यास किया जाना चाहिए ।

मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ललित कुमार चौहान, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता विजय पाल सिंह , रमाशंकर विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता,अपर्णा सिंह, राजेश नेगी, नीरजा देवभूमि ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल, नूपुर गोयल, स्थानीय पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद गुरविंदर सिंह, हरेंद्र राणा,पूर्व शिक्षिका श्रीमती अंजू रस्तोगी, क्रिकेट कोच अभिषेक नेगी, फुटबाल कोच अनुराग मालिक, जिला विधि न्याय प्रकोष्ठ से विभा नामदेव , श्रद्धा, समीर, वंदना, साहिल गौड़, महिला बॉक्सिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी अलका ,रोशन गुप्ता ,सानिया, खुशी तोपवाल ,वर्षा राना, छवि, आंचल ,वर्षा सिंह,मनीषा, ईशा,वरदान सीनियर सिटीजन आर. एस. यादव , बी.एन. झा. श्रीमती उर्मिला गुप्ता, विधा प्रदीप आदि ने शिरकत की ।


Published: 21-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल