उद्यान मंत्री ने पूर्व संध्या पर किया योग
9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर सामूहिक योगाभ्यास जनपद रायबरेली में उद्यान विभाग के प्रांगण में किया गया जिसमें प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने शहरवासियों के बीच बैठकर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या ने लोगों ने प्रतिभाग कर योग किया।
उद्यान मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर रायबरेली की जनता का आवव्हन करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोग योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार देश को सांस्कृतिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुरातन काल से योग हमें स्वस्थ रखने का कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोग योग करेंगे।