Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चम्पावत : मॉडल जनपद के रूप में विकास

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत में ₹50.54 करोड़ की 42 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

मॉडल जनपद के रूप में विकास
मॉडल जनपद के रूप में विकास


देहरादून। शनिवार को विधानसभा चम्पावत के विधायक के रूप में 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुँचे , कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें संबोधित किया है । इस दौरान जनपद चम्पावत के विकास हेतु ₹50.54 करोड़ की 42 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।
बता दे कि इस अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका व 'आदर्श चम्पावत की ओर बढ़ते कदम' कैलेंडर तथा जनपद चम्पावत की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही WFC (केंद्र) उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड चम्पावत के कैम्प कार्यालय का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि सरकार 'श्रेष्ठ जनपद-श्रेष्ठ राज्य' के विजन के साथ चम्पावत को मॉडल जनपद के रूप में विकसित करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर क्रियाशील है।


Published: 04-06-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल