ऋषिकेश में वाहनों के चालान कटे
ऋषिकेश में 22 अप्रैल से प्रारंभ हो रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत परिवहन विभाग को समाचार पत्रों के माध्यम से विक्रम/ऑटो चालको/वाहन स्वामियों द्वारा निर्धारित किरायें से अधिक किराया यात्रियों से वसूलने की शिकायत प्राप्त हुई थी। परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए आज दिनांक 19/04/23 को श्री मोहित कोठारी ए आर टी ओ (प्रवर्तन) ऋषिकेश श्री अनिल कुमार टी टी ओ ऋषिकेश द्वारा विशेष चैकिंग अभियान उप-सम्भागीय कार्यालय ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत ऋषिकेश बाजार, रामझूला, लक्ष्मण झूला, तपोवन, आई डी पी एल, श्यामपुर, नेपालीफार्म, रायवाला, नटराज चौक आदि विभिन्न स्थानो पर संचालित किया गया।
अभियान में मुख्यतः किराया सूची /निर्धारित किराये से अधिक किराया लेना एवं ओवरलोडिंग किये जाने के अभियोगो में कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कुल 35 चालान किये गये। चालानों में किराया सूची न होना के 20, ओवर चार्जिंग के 02, ओवरलोडिंग के 08, टैक्स के 08, फिटनेस के 06, बिना लाईसेंस के 15, बिना परमिट के 04, बिना बिमा के 07, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के 06 व अन्य 10 अभियोगो आदि में चालान किये गये। प्रवर्तन कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। साथ ही सभी यूनियनों को अद्यतन किराया सूची वाहनों में चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया है।