Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश होटल संचालकों को : चारधाम यात्रा से सम्बन्धित निर्देश

सोमवार को रायवाला पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून ,पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशों का पालन करते हुए रायवाला में चार धाम यात्रा के दृष्टिगत होटल ढाबा टैक्सी यूनियन संचालकों की मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए गए ।

चारधाम यात्रा से सम्बन्धित निर्देश
चारधाम यात्रा से सम्बन्धित निर्देश

आपको बता दे कि थाना रायवाला क्षेत्र के सभी होटल ढाबे धर्मशाला संचालकों एवं टेंपो यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग लेकर चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एवं नशे की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । सभी होटल ,ढाबा के संचालकों को होटल ढाबों में शराब पिलाना प्रतिबंधित हेतु सख्त निर्देशित करकर बताया कि कोई पर्यटक शराब पीकर लड़ाई झगड़ा एवं हुडदंग बाजी करता है उसकी जिम्मेदारी होटल ढाबा मालिको की होगी।
वही रायवाला थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि चारधाम यात्रा के रूट प्लान के बारे में भी अवगत कराकर स्थानीय लोगों को रूट डायवर्जन प्लान के बारे में भी अवगत कराया गया है । वही क्षेत्रवासियों से अपील भी की है ,कि यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें ।
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी , थानाध्यक्ष रायवाला कुलदीप पंत , अन्य कर्मचारी , संचालक व यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे ।


Published: 17-04-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल