Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चारधाम यात्रा में बसों की कमी ना हो : पहले से रहेंगी 350 बसें आरक्षित

परिवहन मंत्री ने किया यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण

पहले से रहेंगी 350 बसें आरक्षित
पहले से रहेंगी 350 बसें आरक्षित

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। यात्रा में बसों की कमी नही हो इसके लिए पहले से बाहरी प्रांतों की 350 बसें आरक्षित की जाएगी। प्रत्येक चेकपोस्ट पर हाईटेक यात्री सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।

सोमवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्थित एआरटीओ परिसर में नवनिर्मित वातानुकुलित यात्री प्रतीक्षालय के लोकार्पण के दौरान परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। पिछले वर्ष 47 लाख श्रद्धालु यहां आए थे। इस बार यह संख्या 50 लाख को पार करने का अनुमान है।

लिहाजा तीर्थयात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अत्यधिक भीड़ के कारण बसों की की परेशानी उठानी पड़ी थी। इस बार हम पहले से ही व्यवस्था करके चल रहे हैं। चार धाम यात्रा में स्कूल बस नहीं भेजी जाएगी, बल्कि अन्य प्रांतों से 350 वाहन हम आरक्षित रखेंगे। राज्य परिवहन निगम की पिछली बार 90 बस सेवा उपलब्ध कराई गई थी। इस बार यह संख्या 120 कर दी गई है। उन्होंने वाहनों में लगने वाले उपकरण के महत्व की भी जानकारी दी। कहा कि12 अप्रैल को सभी परिवहन कंपनियों और एजेंसियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी।

मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में नगर निगम प्रशासन यात्री सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं रखेगा। इस मौके पर आरटीओ दून सुनील शर्मा, एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, कर अधिकारी अनिल कुमार, रोटेशन अध्यक्ष संजय शास्त्री, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ध्यानी, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडलाध्यक्ष सुमित पंवार, प्यारेलाल जुगरान, यशपाल राणा, योगेश उनियाल, विनोद भट्ट आदि मौजूद रहे।


Published: 03-04-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल