यात्रियों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों सुविधाएं
ऋषिकेश में शनिवार को संयुक्त यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित नवनिर्मित यात्रा ट्रांजिट कैंप कम पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने बताया कि नवनिर्मित ट्रांजिट कैंप 15 अप्रैल को यात्रा प्रशासन संगठन को कार्यदाई संस्था बिडकुल को सुपुर्द कर देगी. चार धाम यात्रा का संचालन नवनिर्मित ट्रांजिट कैंप कम पंजीकरण केंद्र से होगा. एक ही छत के नीचे तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि पंजीकरण ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि नवनिर्मित ट्रांजिट कैंप में रोटेशन की 60 बड़ी बसें और 150 छोटी बसों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. ट्रांजिट कैंप में मीडिया सेंटर भी खोला जाएगा जो सरकारी नियंत्रण में रहेगा. चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को मिलेगी मौसम की पल-पल की अपडेट, तीर्थयात्रियों को चारो धामो और यात्रा रूट पर मौसम कैसा रहेगा इसकी पल-पल की अपडेट टूरिस्ट केयर ऐप के माध्यम से मिलेगी.
इस दौरान निरीक्षण में अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह, नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, एसडीएम सौरभ सिंह असवाल, बीआरओ प्रोजेक्ट मैनेजर आरके जैन, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, एसडीओ सिंचाई विभाग अनुभव नौटियाल, एसडीओ ऊर्जा निगम अरविंद नेगी, कोतवाल खुशीराम पांडे आदि मौजूद रहे.