Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चारधाम यात्रा 2023 : धामों के कपाट खुलने की तिथियां निर्धारित

यात्रावधि में तीर्थयात्रियों एवम् स्थानीय यात्रियों हेतु सुगम एवम् समुचित परिवहन व्यवस्थाओं का ससमय निर्धारण किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इस क्रम में केश क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त ट्रैवल एजेन्टों की उपस्थिति में एक बैठक बुधवार को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में ऋषिकेश कार्यालय में आयोजित की गई।

धामों के कपाट खुलने की तिथियां निर्धारित
धामों के कपाट खुलने की तिथियां निर्धारित

ऋषिकेश में चारधाम यात्रा 2023 हेतु धामों के कपाट खुलने की तिथियां निर्धारित हो चुकी हैं, माह अप्रैल 2023 से चारधाम यात्रा का शुभारम्भ होना निर्धारित है । यात्रावधि में तीर्थयात्रियों एवम् स्थानीय यात्रियों हेतु सुगम एवम् समुचित परिवहन व्यवस्थाओं का ससमय निर्धारण किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इस क्रम में केश क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त ट्रैवल एजेन्टों की उपस्थिति में एक बैठक बुधवार को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में ऋषिकेश कार्यालय में आयोजित की गई।

उक्त बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मुख्य रूप से उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना सं0-246 दिनांक 03 मार्च 2023 मे अभिकर्ता / प्रचारक / ट्रैवल एजेन्ट (सार्वजनिक सेवायानों द्वारा यात्रा करने के लिये सवारियां इकट्ठी करने एवम् टिकटों की बिक्री हेतु नियमावली 2023 में दिये गये प्राविधानों से अवगत कराया गया उक्त अधिसूचना में ट्रैवल एजेन्ट्स हेतु आवेदन निर्धारित फीस, ट्रैवल एजेन्ट्स के दायित्व / कर्तव्य इत्यादि का विस्तृत उल्लेख किया गया है। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उक्त अधिसूचना की प्रति वितरित की गई। बैठक में अध्यक्ष महोदय ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन) ऋषिकेश द्वारा उपस्थित विभिन्न ट्रैवल एजेन्ट्स के

स्वामियों / पदाधिकारियों को मुख्यतः निम्नवत् निर्देश दिये गये-

1. उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उका अधिसूचना में ट्रैवल एजेन्ट्स हेतु उल्लिखित समस्त दायित्वों कर्तव्यों एवम् नियमों का अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

2. उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उक्त अधिसूचना में दिये गये नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम-1938 की धारा-93/ 193 में दी गई व्यवस्थाओं के अन्तर्गत दण्ड दिये जाने के प्राविधान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। 3. अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों / श्रद्धालुओं को केवल पंजीकृत ट्रैवल एजेन्ट्स के माध्यम से ही यात्रा हेतु बुकिंग कराई जाय अनाधिकृत / अपंजीकृत ट्रैवल एजेन्टों द्वारा यात्रा बुकिंग करते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित की सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिये गये है।

4. अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी स्थानीय ट्रैवल एजेन्ट्स को निर्देशित किया गया कि चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों / श्रद्वालुओं को केवल व्यवसायिक वाहनों से ही यात्रा कराई जाय निजी वाहनों से यात्रा कराते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। 5. अध्यक्ष महोदय द्वारा ट्रैवल एजेन्ट्स को यह भी निर्देश दिये गये है कि यात्रावधि में पर्यटकों / यात्रियों / श्रद्वालुओं को चार धामों के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न प्रचलित स्थानीय उत्पादों एवम् अन्य पर्यटक स्थलों के सम्बन्ध में भी अवगत करायें जिससे यात्रियों / श्रद्धालुओं द्वारा स्थानीय उत्पादों का कय एवम् अन्य पर्यटक स्थलों के भी दर्शन किये जा सके।
इस दौरान बैठक में अरविन्द पाण्डेय, ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन) ऋषिकेश तथा संचालक, जय भवानी ट्रेवल्स, गुरुदेव ट्रैवल्स श्री बालाजी ट्रेवल्स आर०के० ट्रैवल्स देवभूमि ट्रेवल्स, सायल एडवेन्चर एण्ड ट्रैवल्स पाण्डेय टूर एण्ड ट्रैवल्स अनुष्का टूर एण्ड ट्रैवल्स, नवदुर्गा टूर एण्ड ट्रैवल्स, अजंता दूर एण्ड ट्रैवल्स आर०के० टूर एण्ड ट्रैवल्स, गडवाल ट्रैवल्स, पुष्कर टैक्सी सर्विस, हनुमंत
ट्रैवल्स के अतिरिक्त अन्य विभिन्न ट्रैवल एजेन्ट्स के संचालक उपस्थित रहे ।


Published: 29-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल