युवाओं ने बढ़ चढ़ किया प्रतिभाग
नेहरू युवा केन्द्र देहरादून युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में दिनांक 28.12.2022 से 29.12.2022 को भारत मंन्दिर इन्टर कालेज ऋशिकेष में जिला युवा अधिकारी एम0टोलिया के निर्देशन में धीरज कुमार दबगरवाल, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे द्वारा ग्राम/संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला किया गया जिसमें मुख्य अथिति श्री मेजर गोविन्द सिहं रावत, प्रधानाचार्य एवं श्री डी पी रतूड़ी, पूर्व एयर फोर्स ऑफिसर एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया. जिसमें बॉलीबॉल मे चार टीम, खो-खो में चार टीम सुई घागा और, 400 मीटर दौड़ एवं चक्का फेक प्रतियोगिता में यूथ क्लब एवं गंगा दूत के बालक एवं बालिकाओ ने भाग लिया. अन्त मे सभी खेलो के विजेताओ को मुख्य अथिति द्वारा प्रमाण पत्र एवं टीशर्ट देकर समानित किया गया.