Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

टिहरी झील में पहली बार : टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से  होने जा रहा है.

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन
टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन

टीएचडीसी के प्रबंधक राजीव बिश्नोई ने बताया कि 28 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस आयोजन में एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2020-23 का आयोजन होगा. 17 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे हैं. मंगलवार को गंगा भवन ऋषिकेश स्थित मुख्यालय में यह जानकारी पत्रकार वार्ता में सीएमडी ने कहा कि टिहरी जलाशय में इस आयोजन से विश्व पटल पर क्षेत्र का नाम चमकेगा. टीएचडीसी पहली बार वॉटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन कर रहा है.

इस दौरान निश्चित रूप से इस आयोजन से वॉटर स्पोर्ट्स को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तीन दिन का आयोजन नहीं है. हम इसे इस क्षेत्र में उत्तराखंड के युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए तैयार करेंगे. इस दौरान संचार विभाग के अपर महाप्रबंधक एएन त्रिपाठी, प्रबंधक गौरव कुमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.


Published: 20-12-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

टीएचडीसी प्रबंधक राजीव बिश्नोई
टीएचडीसी प्रबंधक राजीव बिश्नोई