सीबीएसई स्कूलों का टेबिल टेनिस मैच
रायवाला में आज सीबीएसई स्कूलों का टेबिल टेनिस कलस्टर मैच का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने रिबन काटकर किया. गुरूवार को स्कूल परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय पर शिक्षा के साथ खेलों के प्रति भी ध्यान देने का समय है. उन्होंने कहा कि एक दौर था जब पढोगे लिखोगे बनोगे नबाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब की संज्ञा दी जाती थी. मगर, आज का दौर में खेलना भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बच्चे न सिर्फ नाम कमा रहे बल्कि इससे रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं.
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि आजकल मोबाइल के दौर में बच्चों का शारीरिक विकास थम गया है. मोबाइल में आनलाइन गेम खेलने की लत से मनोरंजन जरूर हो सकता है, मगर शारीरिक रूप से विकास नहीं हो सकता. मंत्री डा. अग्रवाल ने टेबिल टेनिस प्रतियोगिता खेलने पहुंचे प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि खेल भावना के साथ मैच का आनंद लें. बता दें कि टेबिल टेनिस की प्रतियोगिता जोनल लेवल गाजियाबाद पर आयोजित हो रही हैं, इसमें 137 सीबीएसई स्कूल के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं.
इस मौके पर प्रधान सागर गिरी, रोहित नौटियाल, विद्यालय अध्यक्ष महेश पंजवानी, निदेशक अर्पित पंजवानी, प्रधानाचार्य शरद अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य श्वेता कोचर, दिव्या पंजवानी, निकिता तनेजा, अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी नीरजा गोयल, उत्तराखंड टेबिल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव प्रिंस विपन, रेफरी बृजेश, गिरीश मदवाल, घनश्याम, अंतरराष्ट्रीय अंपायर आशीष अहमद, राष्ट्रीय अंपायर बीपी उप्रेती, राज्य स्तरीय अंपायर चंद्रिका, सुनीता छिमवाल, यशपाल ओली आदि उपस्थित रहे.