आलोपी बाग गुरुद्वारा साहेब में प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया इस दौरान श्री गुरुग्रंथ साहेब जी का अखंड पाठ, निशान साहिब की सेवा, कीर्तन एवम लंगर का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान कीर्तन में उपस्थित भक्तों ने लंगर चखा ।
तत्पश्चात अरदास, एवं गुरु नानक देव जी महाराज द्वारा चलाए गए लंगर महिमा का बखान किया गया और इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया। इस संबंध में परमजीत सिंह ( परम भाई) ने बताया कि लंगर में शहर के सभी गणमन लोगों ने शिरकत किया और लंगर चखा ।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व की सेवा हमारे पूज्यनीय स्वर्गवासी सरदार बलवंत सिंह बग्गा जी द्वारा वर्षों से की जाती रही है इस वर्ष की सेवा भी बग्गा परिवार की तरफ से ही की जाएगी।
सभी साध संगत जी से बेनती है कि कृपया सपरिवार सभी प्रोग्राम में शामिल होकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें एवं अपना लोक व परलोक सफल बनाएं।