गुमानीवाला के लालबीट पानी में ऋषिकेश नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर किया। सोमवार को गुमानीवाला के सैकड़ों ग्रामीणों चार दिवारी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्सा जाहिर किया । प्रदर्शनकारियों ने ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि ट्रेंचिंग ग्राउंड को किसी दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे ।
गुमानीवाला स्थित शहीद स्मारक पर सैकड़ों की संख्या में लोगों के पहुंचने की सूचना पर नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया । सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम ने मौके पर पुलिस फोर्स बुला ली. पुलिस को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैचिग ग्राउंड का विरोध पिछले एक साल से किया जा रहा है. मगर नगर निगम लोगों की मांग पर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
लोगों ने कहा कि आबादी क्षेत्र में कचरा घर कोई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि कचरा डंप होने से आबादी वाले क्षेत्र में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहेगी , इसलिए कचरा निस्तारण प्लांट को आबादी क्षेत्र से पाँच किलोमीटर दूर लगाया जाना चाहिए ।
यदि लोगों की मांग पर नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया तो वह सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी । नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि लोगों की मांग पर कचरा निस्तारण प्लांट दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है ।