Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महिला कर्मचारी के साथ दुराचार : यूथ 18 के सदस्यो ने किया प्रदर्शन

लालतप्पर औघोगिक क्षेत्र में यूथ 18 से जुडे सदस्यो ने प्रदर्शन कर चौकी इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा । लालतप्पड़ औघोगिक क्षेत्र में विगत दिनों मोचिको शूज मे कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ सीनियर कर्मचारी के द्वारा दुराचार के मामले में यूथ 18 से जुडे सदस्यो ने जमकर नारेबाजी कर लालतप्पर चौकी इंचार्ज प्रमोद शाह को ज्ञापन सौंपा है ।

यूथ 18 के सदस्यो ने किया प्रदर्शन यूथ 18 के सदस्यो ने किया प्रदर्शन
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 14-09-2023


बता दें कुछ दिन पूर्व लालतप्पड़ स्थित मोचिको शूज की कंपनी की महिला कर्मचारी के साथ आसिफ मूल निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश के द्वारा बलात्कार किया गया था। उसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। हालांकि पुलिस ने 3 घंटे बाद ही युवक को पड़कर जेल भेज दिया था। कम्पनी प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने आरोपी को पकडवाने मे पुलिस की मदद की थी।

जहा अब क्षेत्र मे महिलाये की सुरक्षा का सवाल उठ रहा है। क्षेत्र मे पूर्व मे घटना घटित हो चुकी है अब औघोगिक क्षेत्र अपराध का गढ बनता जा रहा है। जहा बाहर से युवा नौकरी के लिए आते हैं। फिर जघन्य अपराध करते हैं। जिससे क्षेत्र मे इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं । आयुष रावत ने कहा कि यहाँ पर महिला कर्मचारी नौकरी के लिये आती है।

जहां उनके साथ इस तरह के जघन्य अपराध कर अन्य राज्यों के अपराधी प्रवृत्ति के लोग इस तरह की हरकत कर अपराध को बढ़ावा देते हैं |ऐसे में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाकर कंपनी मे बाहर से आने वाले कर्मचारियों का पुलिस चरित्र सत्यापन और मकान मालिक द्वारा किरायेदार सत्यापन किया जाना चाहिये ।

चौकी इंचार्ज लालटप्पर प्रमोद शाह ने कहा कि कंपनी और मकान मालिक दोनों का फर्ज है कि वह सत्यापन करवाए। अगर कोई नहीं करवाता है तो हम चालान करते हैं , हम सभी विधिक कार्रवाई करते है। मौके पर रोबिन रावत, मगल राणा, राहुल थापा, मंगल पोखरियाल, रोशन कलूड़ा, अमित , मनीष रावत, विकास चमोली, अंकुर,आदर्श राणा, विकास सजवाण सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 14-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें