प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर शनिवार को सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में पालिका, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की टीम और कुछ पर्यटक खाराश्रोत राफ्टिंग प्वाईंट में एकत्र हुए। यहां से सभी ने खाराश्रोत नदी, खाराश्रोत घाट, ओंकारानंद घाट, शत्रुघ्न घाट और रामझूला प्राचीन हनुमान मंदिर घाट में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 1 कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया। इसके बाद पालिका ने स्थानीय लोगों ने निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्यों का ब्यौरा लिया, जिसमें लोगों ने निकाय के साफ-सफाई कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की। अभियान में सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, पर्यटक और पर्यावरण मित्र मौजूद थे।