नगर पंचायत तपोवन ने जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशानुसार 14 से 22 जनवरी तक मनाए जाने वाले स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत नीम बीच तपोवन में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया है।
जिसमें स्थानीय, पर्यावरण मित्र एवं , निकाय कर्मचारियों द्वारा नीम बीच पर सफाई कार्यक्रम चलाया गया, एवं गंगा किनारे से काफी मात्रा में बोतल, प्लास्टिक , फेंके गए कपड़े आदि इकट्ठा किए गए, बीच पर आए पर्यटकों द्वारा भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया गया एवं बीच की सफाई की गई,
आगे भी विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम निकाय द्वारा आयोजित किए जा रहें है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी भागीदारी दर्ज की । नगर पंचायत तपोवन के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु अपील भी की गई है ,
कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं इसके विकल्पों की जानकारी भी दी गई । इस अवसर पर निकाय से शिव प्रसाद रतूड़ी, सतेंद्र थपलियाल, मुकेश नौटियाल, बलवीर नेगी, सोनू कुमार, सोनिया, शिवा, अरविंद, नरेश, सविता, आशीष, मनोज, विपिन, घनश्याम , मीनू, संजीव अन्य मौजूद रहे ।