Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी : ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में प्रदर्शनी का शुभारम्भ

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को "विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी" को आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्याल ,सचिव कैप्टन सुमंत डंग, विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में प्रदर्शनी का शुभारम्भ
ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में प्रदर्शनी का शुभारम्भ

प्री _प्राइमरी एवम जूनियर कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा "आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी" में वेस्ट मैटेरियल से बनाई गई बहुत ही उपयोगी वस्तुओं (पिग्गीबैंक, डेकोरेटिव थाली, बैग, पेंटिंग, फूलदान, पेन स्टैंड ,कैंडल्स, कंडील,) को अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन द्वारा दर्शाया गया। उपस्थित सभी अविभावको एवम विद्यालय समिती द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन करते हुए उनकी बहुत सराहना की गई एवम सभी ने खूब मनोरंजन भी किया।

सीनियर कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा भी चलायमान एवम अचलायमान मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया। सभी कक्षाओ के छात्र छात्राओं ने अध्यापक _अध्यापिकाओं द्वारा सुझाए गए टॉपिक के आधार पर मॉडल्स बनाए जिनमे मुख्यत: छात्र छात्राओं ने अलग _अलग विषयों पर (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवम अन्य सभी विषयों से संबंधित मॉडल्स बनाए।

सभी अविभावकों ने प्रदर्शित मॉडल्स से सम्बन्धित बच्चों से प्रश्न भी पूछे एवम बहुत सी जानकारी भी प्राप्त की। कक्षा _ एक से छात्र (रेयांश शर्मा) द्वारा नई तकनीकी से सम्बन्धित मॉडल् (एयर ओकियोपायी) बनाया जिसके द्वारा हवा के ज्यादातर प्रयोग के विषय में जानकारी दी गई।

कक्षा _ सातवी से (अथर्व बहुगुणा) ने मॉडल् में (स्टेटस ऑफ इंडिया)को पूर्ण व्याख्या से दर्शाया गया। कक्षा नवी के छात्र छात्राओं (अध्या सिंह) द्वारा चलायमान मॉडल् (piezoelectricity, विद्युतदवाब), (अनिष्का रावत, अनुष्का और समीक्षा भंडारी)साथ ही (शौर्य और अश्विन) द्वारा भी (हार्ट मॉडल और जियो थर्मल इलेक्ट्रिसिटी और स्पेस मॉडल )बहुत ही खूबसूरती से सभी के समक्ष प्रस्तुत कर उनके उपयोग को भी समझाया गया।

जूनियर कक्षाओं से भी छात्र छात्राओं ने बहुत ही उपयोगी अचलायमान मॉडल्स ( बर्ड्स एंड इनसेक्ट पार्क, टाइप्स ऑफ मार्केट, पार्ट्स ऑफ ट्रैंगल, झू और टाइप्स ऑफ कंप्यूटर पार्ट्स) ऐसे बहुत से उपयोगी मॉडल्स बनाए जिनको आज के समय में हर कोई अपने जीवन में उपयोग में ला सकता है।

बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स एवम आर्ट एंड क्राफ्ट के कार्य हेतु सभी उपस्थित अभिभावकों ने सभी अध्यापिकाओं एवम अध्यापकों को बधाई दी।

विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग,प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने अध्यापक _अध्यापिकाओं द्वारा विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी एवम छात्र छात्राओं की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हे और अधिक प्रोत्साहित किया कि उन्हे इस प्रयोगशाला को और अच्छे तकनीकी स्तर पर लेकर जाए, साथ ही सभी अध्यापकों _अध्यापिकाओं की भी सराहना की।

मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती, उप _प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, समन्वयक आरती कुरियाल, ज्योति कोठियाल, रजनी सूद, प्रियंका जुगरान, सरिता डंगवाल, संजीत पंवार, सौरव पोखरियाल, नीलाक्षी गुप्ता, नीतिका संगर, मिनाक्षी सिंघल, अलीशा,दीपा शर्मा, स्वाति कौशिक,रूचि कुकरेती, अमनदीप कौर, हरीश पांडे मौजूद रहे।


Published: 30-12-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल