अवादा फाउंडेशन द्वारा भल्ला फार्म में स्वच्छता अभियान
अवादा फाउंडेशन द्वारा रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर भाग-2 प्रभाकर पैन्यूली के नेतृत्व में भल्ला फार्म-8 में सड़कों के दोनों ओर व मोहल्लों में साफ-सफाई कर व झाडी काटकर स्वच्छता अभियान चलाया वहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से अपने आसपास व मोहल्ले में साफ-सफाई रखने की अपील की।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।
इसी के तहत आज अवादा फाउंडेशन के सहयोग से भल्ला फार्म-8 में स्वच्छता अभियान तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व साफ सफाई की गई। अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी ऋतु पटवारी ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वच्छता नहीं, बल्कि समृद्धि की दिशा में एक कदम और बढ़ाना है।
मैं अवादा फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के लोगों के उत्थान के किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए अवादा फाउंडेशन का आभार प्रकट करती हूं। मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य नीलम रावत, युवक मंगल दल के अध्यक्ष संदीप राणा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज जुगलान, सामाजिक कार्यकर्ता शिव प्रसाद रतूड़ी, कन्हैया नेगी, राजेश रावत, राहुल बगियाल, अभय कुकरेती, मुकेश बेलवाल, मनदीप उनियाल, गौतम सिंह, ऋषभ उनियाल, पिंकी बिष्ट सरोज रावत सहित अन्य मौजूद रहे ।