Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रामलीला : सीता का जन्म

सीता का हुआ जन्म, ताड़का का किया वध, अहिल्या का उद्धार

सीता का जन्म
सीता का जन्म

प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर 6 प्रतीत नगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रही तृतीय श्री रामलीला महोत्सव के चतुर्थ दिन मुख्य 03 मुख्य दृश्य प्रदर्शित किए गए जिसमें-

पहला दृश्य – सीता जन्म 

दूसरा दृश्य – ताड़का वध 

तीसरा दृश्य – आहिल्या उद्धार 

श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार की लीला में चल रहा श्री रामलीला मंचन का सिलसिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है । मंगलवार की रात श्री रामलीला में सीता का जन्म, ताड़का वध एवं आहिल्या उद्धार लीला का मंचन हुआ । 

राजा जनक के यहां अकाल पड़ रहा था । ऋषियों ने इस समस्या के समाधान के लिए राजा जनक से अपनी पत्नी सहित खेत में हल चलाने को कहा । राजा जनक व उनकी पत्नी के खेत में हल चलाते समय एक घड़े में से सीताजी निकलती हैं, उनको राजा जनक अपने राजमहल में ले आते हैं । अपनी पुत्री समझ कर बच्ची का पालन-पोषण करते हैं । दूसरी तरफ ऋषि विश्वामित्र राक्षसों की वजह से परेशान थे । ऋषि विश्वामित्र अयोध्या जाकर राजा दशरथ से राम, लक्ष्मण को मांगते हैं। राजा दशरथ कहते हैं कि मुझे ले चलिए। जिस पर ऋषि विश्वामित्र राजा पर क्रोध करते हैं और कहते हैं राम, लक्ष्मण नहीं भेजे तो अयोध्या का नाश कर देंगे। दशरथ डरकर राम, लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र के साथ भेज देते हैं। रास्ते में राम, लक्ष्मण ताड़का वध करते हैं । सुभाऊ और अन्य राक्षसों का वध करते हैं । जनकपुर जाने के क्रम में जब श्रीराम आश्रम के पास आए तो वीरान अवस्था में देखकर उन्होंने गुरु विश्वामित्र से पूछा कि ये किनका आश्रम है जो इतना सुनसान है। फिर गुरु विश्वामित्र ने उन्हें प्रकरण बताते हुए देवी अहिल्या का उद्धार करने को कहा । श्रीराम के चरण स्पर्श करने से देवी अहिल्या पत्थर से अपने रूप में वापसी हो गई ।

श्रीराम के पात्र - विशेष तिवाड़ी , लक्ष्मण – प्रिन्स, जनक - राजेन्द्र रतूड़ी, सुनैना- राहुल कोहली, विश्वामित्र- जगदीश पंत, दशरथ- सुभाष ग़ैरोला,वशिष्ठ- भगत सिंह, सुमन्त- नितेश सेमवाल, द्वारपाल- तीरथ सिंह, ताड़का- धीरज चौहान, अहिल्या सृष्टि पँवार सहित अन्य स्थानीय कलाकारों ने सुंदर अभिनय किया ।

सुंदर भव्य मंचन देखने के लिए आए संजीव चौहान जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर, शंकर दयाल धनाई ग्राम प्रधान खाड गांव, विपिन कुकरेती युवक मंगल दल प्रतीत नगर, शशि राणाकोटी गंगाभोगपुर ऋषिकेश, रामप्यारी देवी प्रतीतनगर, को लोक कल्याण समिति द्वारा राम दरबार की माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । साथ ही साथ आए हुए अतिथियों सहित सैकड़ों राम भक्तों ने मंचन को देखा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।

इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष - गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष- बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव – नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष - मुकेश तिवाड़ी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरु), सदस्य- राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, नवीन चमोली, आशीष सेमवाल, मुख्य निर्देशक महेन्द्र राणा, राजेश जुगलान, गोपाल सेमवाल, राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती, राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी, सौरभ चमोली, रूचि सती सुपुत्री अंजू बडोला, अनीता जुगलान, रेखा थपलियाल, रेखा तिवाड़ी,अरुण डबराल, गंगा बहादुर भगत सिंह, सन्नी , सुनील तिवाड़ी, सहित अन्य मौजूद रहे।


Published: 16-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल