कथा रंगोत्सव के द्वितीय दिवस का प्रारंभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित, राजेश राय, श्रीप्रकाश बाजपेई ने प्रतीकात्मक रूप से पंच नदियों के जल को सागर में मिलाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।साथ में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती नूतन वशिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीता अवस्थी सचिव अनुपमा शरद रहीं।
अतिथि स्वागत पौध पुस्तक और पंकज आर्ट्स द्वारा हस्तनिर्मित पेंटिंग भेंट की गई। राम कथा पर आधारित इस रंगोत्सव में एक सोहर संगीत कमल संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मैत्रीयी पुष्पा की कहानी ललमनियां का वाचन पुनीता अवसथी डा मालविका त्रिवेदी और अनमोल मिश्रा द्वारा किया गया।
गुरु शिष्य परंपरा और शिक्षा पद्धति पर परिचर्चा प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित द्वारा कौंतेय जय और अनमोल मिश्रा द्वारा की गई। प्रेमचंद की कहानी मंत्र का वाचन कनिका अशोक,कौन्तेय जय,अनमोल मिश्र,नूतन वशिष्ठ और पुनीता अवस्थी ने किया
कथा रंग की एक विशेष प्रस्तुति रामायण के स्त्री पात्र कैकेई,मंथरा , मंदोदरी और उर्मिला का नाट्य प्रस्तुति कथा रंग के सदस्य, पुनीता अवस्थी, संध्या रस्तोगी,निधि श्रीवास्तव और शुभी दुबे द्वारा की गई। सभी इस नाट्य प्रस्तुति को देखकर भावविभोर हो गये। इस नाट्य रूपांतरण की पटकथा कौंतेय जय और अनमोल मिश्राऔर द्वारिका पांडेय द्वारा लिखी गई। कार्यक्रम का समापन राम जी की आरती द्वारा किया गया। औपचारिक धन्यवाद उपाध्यक्ष पुनीता अवस्थी ने दिया।
इस अवसर पर काव्योम संस्था के छात्र छात्राओं और नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने भी प्रतिभागिता की और कार्यक्रम को सफल बनाया।
कथा रंग के सभी, सदस्य, मार्ग दर्शक और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।